27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 नामजद समेत 500 पर प्राथमिकी

दामोदरपुर में झड़प का मामला : साेशल साइट पर वीडियो वायरल करने वाले 11 की हुई पहचान मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्जघटना की वीडियो क्लिप खंगाल रही पुलिस कांटी :थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में 41 नामजद के साथ 400 से 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की […]

दामोदरपुर में झड़प का मामला : साेशल साइट पर वीडियो वायरल करने वाले 11 की हुई पहचान
मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्जघटना की वीडियो क्लिप खंगाल रही पुलिस
कांटी :थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में 41 नामजद के साथ 400 से 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूत्रों के अनुसार एक पक्ष के 23 नामजद और 200 से 250 अज्ञात पर प्राथमिकी हुई है. दूसरे पक्ष के 18 नामजद के साथ 200 से 250 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट और पत्थरबाजी की घटना का वीडियो क्लिप को भी देखा जा रहा है. 15 अगस्त, बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर लोग खरीदारी में जुटे रहे.
अधिकांश दुकानें खुली थी. परंतु रैफ के जवान के साथ-साथ कांटी थाना और अन्य थाने की पुलिस चौकस रही. कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार भी चारों तरफ घूमकर स्थिति का जायजा लिया. रैफ के डिप्टी कमाडेंट विक्रांत कुमार ने बताया कि वे पटना में जवानों के साथ ड्यूटी पर थे, तभी यहां दंगे की सूचना पर पूरे बटालियन के साथ शाम को ही पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. अस्सिटेंट कमांडेंट संतोष कुमार मंडल के नेतृत्व में एक कंपनी जवानों ने फ्लैग मार्च किया.
डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर दामोदरपुर व चकमुरमुर समेत समूचे इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग हो रही है. क्षेत्र के दामोदरपुर दुर्गा मंदिर,ईदगाह चौक, चकमुरमुर, पानापुर खुर्द,शुभंकरपुर मोड़ समेत आसपास के इलाके में पुलिस बल तैनात है. फरदो पुल के पास दिन भर एसडीओ, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी कैम्प करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें