मुजफ्फरपुर :जीरोमाइल में निजी जमीन के गड्ढे में कचरा डंपिंग का विरोध करने पर अब नगर निगम बखरी में नया ठिकाना खोल लिया है. जीरोमाइल में बदबू फैलने के कारण आसपास के लोगों ने विरोध किया.
Advertisement
जीरोमाइल में कचरा डंपिंग का विरोध, बखरी बना नया ठिकाना
मुजफ्फरपुर :जीरोमाइल में निजी जमीन के गड्ढे में कचरा डंपिंग का विरोध करने पर अब नगर निगम बखरी में नया ठिकाना खोल लिया है. जीरोमाइल में बदबू फैलने के कारण आसपास के लोगों ने विरोध किया. निजी जमीन मालिक ने दी भूमि इस कारण मंगलवार को कुछ देर तक शहर से कचरा का उठना बंद […]
निजी जमीन मालिक ने दी भूमि
इस कारण मंगलवार को कुछ देर तक शहर से कचरा का उठना बंद हो गया. हालांकि, निगम ने फोरलेन किनारे बखरी में नया ठिकाना खोजा है. जहां एक निजी जमीन मालिक ने कचरा डंप के लिए अपनी भूमि निगम को सौंप दी है.
सिटी मैनेजर को भेजा
इधर, बार-बार हो रहे विरोध से परेशान निगम प्रशासन फिर से रौतनिया स्थित निगम के डंपिंग प्वाइंट पर कचरा डंप करने की तैयारी में जुट गया है. मंगलवार की शाम सिटी मैनेजर को भेज मक्खी मारने वाली दवाओं का छिड़काव कराया.
नगर निगम के पास पर्याप्त जमीन : मनेश
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि रौतनिया व आसपास के लोग कचरा डंपिंग का विरोध क्यों कर रहे हैं? इस मुद्दे पर वे खुद बात करेंगे. क्योंकि रौतनिया में कंचरा डंपिंग के लिए निगम के पास पर्याप्त जमीन है. आसपास में गांव भी नहीं है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि रौतनिया से बेहतर जगह कहीं हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement