आइएएस अधिकारी के रिश्तेदार काे बनाया था निशाना,स्कॉर्पियो के पीछे रखता था एबुंलेंस
Advertisement
वीआइपी नंबर की गाड़ी व प्रेमिका के साथ मिल शिकार फंसाता था समीर
आइएएस अधिकारी के रिश्तेदार काे बनाया था निशाना,स्कॉर्पियो के पीछे रखता था एबुंलेंस मुजफ्फरपुर :प्रदेश के एक सीनियर आइएएस अधिकारी के रिश्तेदार को नशा खिला कर लूटपाट करने पर विशेष पुलिस टीम ने सरगना मो. जाहिद उर्फ समीर को प्रेमिका संगीता देवी के साथ कच्ची-पक्की से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक सफेद […]
मुजफ्फरपुर :प्रदेश के एक सीनियर आइएएस अधिकारी के रिश्तेदार को नशा खिला कर लूटपाट करने पर विशेष पुलिस टीम ने सरगना मो. जाहिद उर्फ समीर को प्रेमिका संगीता देवी के साथ कच्ची-पक्की से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो, एक बाइक, दो मोबाइल, अपराध में प्रयुक्त होनेवाले शर्ट पैंट, बुर्का, हेलमेट दो मोबाइल, राहगीर से लूटा हुआ ट्रॉली बैग व सऊदी अरब, बंग्लादेश, भूटान व नेपाल की करैंसी बरामद किया गया है.
दोनों लूट के लिए वीआपी नंबर की स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करते थे. गाड़ी के पीछे एबुंलेंस रखते थे, ताकि नशा का डोज देने के बाद तबियत बिगड़ने पर इलाज हो सके. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को दिल्ली से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर पहुंचे रिसर्च होल्डर अजीम अहमद हाशमी को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया था.
स्टेशन से स्कॉर्पियो में बैठाकर समस्तीपुर ले जाने के क्रम में नशीला कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर उसका ट्रॉली बैग, मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड सहित अन्य समान लूट लिया. बेहोशी की हालत में उसे सकरा में फेंक फरार हो गये. पूर्वी डीएसपी गौरव पांडेय व डीआइयू प्रभारी संजीव शेखर झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. अजीत स्कॉर्पियो का वीआइपी नंबर देख चकमा खा गये थे.
झोला छाप डॉक्टर से भी सांठ- गांठ
जाहिद के कच्ची – पक्की के एक झोला छाप डॉक्टर से भी सांठ- गांठ के सुराग पुलिस को मिला है. बताया जाता है कि संगीता ने जो 40 हजार रुपये के आभूषण खरीदे थे. उसने पकड़ाने के डर से उसी क्वैक के हाथों 24 हजार में बेच दिया. जाहिद के पास दो ऑटो है. वह स्टेशन से यात्रियों को कच्ची- पक्की पहुंचाता है. महीने में सात-आठ घटना वह मुजफ्फरपुर में अंजाम देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement