मुजफ्फरपुर : चेन्नई में भारी बारिश व बाढ़ के कारण कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. इस वजह से रूट में आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावा दर्जनों ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है. इसमें पूर्व बरौनी से एर्नाकुलम जानेवाली राप्ती सागर एक्सप्रेस को सोमवार को रद्द कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रैक की कमी होने से ट्रेन रद्द कर दी गयी है.