फरदो फीडर की बिजली आठघंटे रही गुल
Advertisement
ट्रक ने पोल में मारी टक्कर, 16 घंटे पताही की बिजली गुल
फरदो फीडर की बिजली आठघंटे रही गुल मुजफ्फरपुर :भगवानपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े पताही फीडर से जुड़े ग्रामीण इलाके में गुरुवार की शाम पांच बजे करीब 16 घंटे बाद बिजली आपूर्ति चालू हुई. वहीं फरदो फीडर की बिजली आठ घंटे बाद सुबह करीब सवा नौ बजे चालू हुई. बुधवार की देर रात करीब एक […]
मुजफ्फरपुर :भगवानपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े पताही फीडर से जुड़े ग्रामीण इलाके में गुरुवार की शाम पांच बजे करीब 16 घंटे बाद बिजली आपूर्ति चालू हुई. वहीं फरदो फीडर की बिजली आठ घंटे बाद सुबह करीब सवा नौ बजे चालू हुई. बुधवार की देर रात करीब एक बजे फरदो में एक अनियंत्रित ट्रक ने दो 11 हजार वोल्ट के पोल में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोड़दार थी दो पोल पूरी तरह ध्वस्त हो गये और आधा दर्जन पोल के तार व इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गये. इस कारण पताही व फरदो फीडर की बिजली गुल हो गयी. गुरुवार की सुबह-सुबह टूटे पोल की जगह नये पोल गाड़ने का काम शुरू हुआ तो सवा नौ बजे फरदो चालू हुआ, लेकिन पताही फीडर की बिजली शाम पांच बजे चालू हुई. वहीं गुरुवार को दिनभर चल रहे तेज हवा के कारण सुबह से शाम तक शहर से लेकर गांव बिजली ट्रिप करती रही.
हाल यह था कि हर आधे व पौन घंटे पर बिजली गुल हो जा रही थी. इस कारण एसकेएमसीएच पीएसएस से जुड़े उमानगर व जीरोमाइल फीडर की बिजली दिन में तीन से चार घंटे गुल रही. वहीं मिस्कॉट, खबरा, गोबरसही, भिखनपुरा, कच्ची पक्की, चंदवारा, एमआइटी, बैरिया, दामोदरपुर, सिकंदरपुर इलाके में बिजली ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान रहे. व शाम को कांटी थर्मल से एसकेएमसीएच मेडिकल ग्रिड की बिजली ट्रिपिंग के कारण करीब 15 मिनट तक बंद रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement