22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएस कॉलेज में जूनियर ने की सीनियर छात्र की रैगिंग

मुजफ्फरपुर :एलएस कॉलेज के बीएमसी डिपार्टमेंट में गुरुवार को जूनियर छात्र ने सीनियर की रैगिंग की. क्लास में ट्राउजर पहनकर आने पर पहले उसकी खिंचाई की और डांटा, फिर विरोध करने पर पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आए अन्य छात्रों के साथ भी मारपीट की, जबकि शिक्षक के साथ दुर्व्यहार किया. आरोपी छात्र ड्यूक हॉस्टल […]

मुजफ्फरपुर :एलएस कॉलेज के बीएमसी डिपार्टमेंट में गुरुवार को जूनियर छात्र ने सीनियर की रैगिंग की. क्लास में ट्राउजर पहनकर आने पर पहले उसकी खिंचाई की और डांटा, फिर विरोध करने पर पिटाई कर दी.

बीच-बचाव करने आए अन्य छात्रों के साथ भी मारपीट की, जबकि शिक्षक के साथ दुर्व्यहार किया. आरोपी छात्र ड्यूक हॉस्टल में रहता है. वह बीएमसी सेकेंड इयर का छात्र है, जबकि पीड़ित छात्र थर्ड इयर में पढ़ने वाला प्रिंस कुमार है.

प्रिंस ने मामले की शिकायत प्राचार्य डॉ ओपी राय से की. प्राचार्य ने विवि थाना को सूचना दी, जिस पर दारोगा दिलीप कुमार ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. पीड़ित ने दारोगा को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई का अनुरोध किया.पूर्वी चंपारण के पुरैना डुमरिया घाट निवासी प्रिंस कुमार सुबह क्लास में ट्राउजर पहनकर आया था. यह देखकर जूनियर छात्र ने उसके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. प्रिंस ने जब विरोध किया, तो उसकी पिटाई शुरू कर दी.
यह देखकर अन्य छात्र सहम गए. एक छात्र ने बीच-बचाव किया, तो उसकी भी पिटाई कर दी. कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गयी. छात्रों व शिक्षकों ने किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास किया, तो आरोपी जूनियर छात्र ने गाली-गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी भी दी. इसको लेकर बीएमसी के छात्र डरे हुए हैं.आरोपी डयूक हाॅस्टल में रहता है. वह औराई का है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हर हाल में क्लास रूम का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें