15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महबूबा मुफ्ती समेत 6 पर बिहार में परिवाद दायर, 17 अगस्त को होगी सुनवाई

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम (पूर्वी) की कोर्ट में परिवाद दायर किया है. जिसमें पीडीपी प्रमुख व जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, पीडीपी के सांसद नजीर अहमद लवाय, सांसद मोहम्मद फैयाज, नेशनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम (पूर्वी) की कोर्ट में परिवाद दायर किया है. जिसमें पीडीपी प्रमुख व जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, पीडीपी के सांसद नजीर अहमद लवाय, सांसद मोहम्मद फैयाज, नेशनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पूर्व अटर्नी जेनरल सोलीसोबजी और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक को आरोपी बनाया है. कोर्ट ने ग्रहण के बिंदु पर 17 अगस्त को सुनवाई निर्धारित की है.

सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि मैं आरोपियों का बयान टीवी चैनलों पर देख रहा था. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा देश के हित में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 एवं 35(ए) को हटाने के लिये गये संकल्प के विरुद्ध आरोपियों ने अनर्गल बयान दिया है. आरोपियों द्वारा इस तरह का बयान देना कि यह असंवैधानिक कार्य है और देश के लिये काला दिवस के रूप में है. यह देशद्रोह का मामला है. आरोपी देश में रहकर विदेशी ताकतों के सह पर इस तरह का बयान देकर देश को बांटने का कार्य कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel