18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटिया सड़क निर्माण का आरोप, मजदूरों को खदेड़ा

मोतीपुर : मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचरुखी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर रविवार को कार्य स्थल पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कार्य कर रहे मजदूरों को खदेड़ दिया. घटना को लेकर पूरे दिन उक्त सड़क निर्माण का कार्य बाधित रहा. […]

मोतीपुर : मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचरुखी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर रविवार को कार्य स्थल पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कार्य कर रहे मजदूरों को खदेड़ दिया. घटना को लेकर पूरे दिन उक्त सड़क निर्माण का कार्य बाधित रहा. लोगों का आरोप था कि ठेकेदार प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं कर रहा है. घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.

उक्त सड़क दरिया छपरा पंचरुखी पंच टोला से टेढ़ी टोला एनएच 28 तक को जोड़ती है. कार्य स्थल पर प्रदर्शन करने वालों में रामलाल साह, संजय साह, संदीप पांडेय, नितेश कुमार, रंजन कुमार, अजय कुमार सहित अन्य लोगों का आरोप था कि ठेकेदार के साथ विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत है. फ़ोन करने पर पदाधिकारी मामले की जांच तो करते हैं पर कार्रवाई नहीं होती.
कनीय अभियंता दीपनन्दन देवेश ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यस्थल पर पहुंचकर आरोपों की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
सड़क चौड़ीकरण अनियमितता की शिकायत
औराई : रुन्नीसैदपुर केवटसा मुख्य सड़क के थाना क्षेत्र के सिसौली गांव चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों समाजसेवी मो. हजारी की नेतृत्व में रविवार थाना व बीडीओ को सामुहिक आवेदन देकर चौड़ीकरण में नियमों के विरुद्ध कार्य करनी की शिकायत की.
मो. हजारी, सुनिल पासवान, शंकर पासवान, विपिन पासवान, मो. छोटे समेत दर्जनों लोगों का कहना था कि संवेदक सड़क के दोनों तरफ जेसीबी से गड्ढा खोद दिया है जिससे प्रत्येक दिन सैकड़ों राहगीर गिरकर जख्मी हो रहे हैं, जबकि सड़क निर्माण सामग्री को भी बीच सड़क पर रखने से प्रत्येक दिन यह सड़क घंटों जाम रहती है. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया की सड़क पर सामग्री गिराने से जाम की समस्या हो रही है, जिसे लेकर संवेदक को जल्द सड़क खाली करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel