हथौड़ी(मुजफ्फरपुर) : क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी मो. कलाम अंसारी शादी के 20 वर्ष बाद पत्नी को शुक्रवार को महज इस बात के लिए तीन बार तलाक बोल कर घर से निकल दिया कि उसकी पत्नी ने अपने पिता से शराब पीने के लिए कर्ज मांगने से इन्कार कर दिया. रकीबा खातून के सात छोटे-छोटे बच्चे हैं.
उसके बाद रकीबा ने पति के खिलाफ हथौड़ी थाने में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करायी है. थाना में आवेदन देने से गुस्साये पति ने रकीबा खातून के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया.
आवेदन प्राप्त होने पर हथौड़ी पुलिस कलाम अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हथौड़ी थाना अध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक बिल पास होने के बाद शायद प्रदेश का यह पहला मामला है. रकीबा खातून के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.