मुजफ्फरपुर : सदातपुर स्थित डीटीडीसी कूरियर कंपनी से 26 लाख रुपये लूटने के मामले में विशेष पुलिस टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश एक बड़े अपराधिक गिरोह से जुड़े हुए हैं. सभी कांटी थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले बताये जा रहे हैं. टीम उनकी निशानदेही पर कैश बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Advertisement
कुरियर कंपनी से 26 लाख लूट में तीन अपराधी कांटी से गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : सदातपुर स्थित डीटीडीसी कूरियर कंपनी से 26 लाख रुपये लूटने के मामले में विशेष पुलिस टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश एक बड़े अपराधिक गिरोह से जुड़े हुए हैं. सभी कांटी थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले बताये जा रहे हैं. टीम उनकी निशानदेही पर कैश बरामदगी के लिए लगातार […]
बताया जाता है कि लूटकांड में शामिल दो बदमाश कैश लेकर पड़ोस के जिले में छिपा हुआ है. हालांकि कांटी पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
सर्विलांस टीम ने की मदद : सूत्रों की माने तो सर्विलांस टीम की मदद से तीनों अपराधियों को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी.
कहा यह भी जा रहा है कि 10 जून को सदातपुर में कूरियर कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन होने के साथ ही अपराधियों ने कार्यालय को टारगेट पर ले रखा था. लूटकांड में शामिल कई बदमाश सदातपुर शनि मंदिर के पास अपनी बैठकी बना रखी है. विशेष पुलिस टीम जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement