30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्ति कुछ नहीं, फिर भी दाखिल खारिज के 41 हजार केस लंबित

प्रभात कुमार, मुजफ्फरपुर : सरकार की सख्ती के बावजूद दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) से संबंधित मामले बड़ी संख्या में लंबित हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले में 40719 मामले लंबित हैं. इनमें से 34261 हजार मामले ऐसे हैं, जो करीब एक माह से भी अधिक समय से लंबित हैं. चौंकाने वाली […]

प्रभात कुमार, मुजफ्फरपुर : सरकार की सख्ती के बावजूद दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) से संबंधित मामले बड़ी संख्या में लंबित हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले में 40719 मामले लंबित हैं. इनमें से 34261 हजार मामले ऐसे हैं, जो करीब एक माह से भी अधिक समय से लंबित हैं. चौंकाने वाली बात यह कि इन लंबित मामलों में से किसी एक में भी किसी तरह की आपत्ति नहीं है.

राज्य सरकार ने सभी अंचलाधिकारियों को ऑनलाइन म्यूटेशन के लंबित मांगों को प्राथमिकता के तौर पर निबटाने का निर्देश दिया था. इससे इतर अधिकारियों-कर्मचारियों के ढुलमुल रवैये के कारण ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. समय पर म्यूटेशन नहीं होने से लगान रसीद नहीं कट पा रहा है. इससे जहां रैयतों की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं सरकार को राजस्व मद में भी लाखों का नुकसान भी हो रहा है. अंचलों को ऑनलाइन कर दिया गया है.
लेकिन, इससे लोगों की परेशानी कम होने के बदले अौर बढ़ गयी है. अंचलों में ऑफलाइन दाखिल खारिज बंद कर है, जबकि तकनीकी जानकारी नहीं होने के कारण ऑनलाइन भी नहीं हो रही है. इस कारण सैकड़ों की संख्या में आवेदन लंबित हैं और आवेदन लेकर आनेवालों को लौटा दिया जा रहा है. जिनका दाखिल खारिज हो चुका है, उनके कागजात विभाग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये जा रहे हैं.
जिले के 16 अंचलों में
58988 मामले दाखिल खारिज के आये
34261 मामले एक माह से लंबित
अंचल आवेदन लंबित
मुशहरी 6723
कांटी 4565
पारु 1204
मोतीपुर2514
साहेबगंज 2363
कुढ़नी 4994
सरैया 1998
मड़वन 2879
अंचल आवेदन लंबित
सकरा 2021
मुरौल 264
बंदरा 1015
बोचहां 1250
मीनापुर 3743
गायघाट 1518
औराई 2101
कटरा 1567
कैसे करें अपील
आप अगर ऑन लाइनदाखिल-खारिज का आवेदन जमा किये हैं और तय कार्य दिवस में आपका दाखिल-खारिज नहीं हुआ है तो आप प्रथम अपीलीय प्राधिकार के यहां अपील दायर कर सकते हैं. अगर आपका दाखिल-खारिज गलत तरीके से अस्वीकृत कर दिया गया है तो आप वेबसाइट पर अस्वीकृत का कारण जानकर संबंधित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम से शिकायत कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें