मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा व गोबरसही में बुधवार की रात दो सड़क हादसे हुए. जिसमें रिटायर्ड सीआरपीएफ कर्मी समेत दो की मौत हो गयी. वही सीआरपीएफ कर्मी के पुत्र की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना के बाद आक्रोशित लोगाें ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
Advertisement
कार की ठोकर से रिटायर्ड सीआरपीएफ कर्मी की मौत, सड़क जाम कर हंगामा
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा व गोबरसही में बुधवार की रात दो सड़क हादसे हुए. जिसमें रिटायर्ड सीआरपीएफ कर्मी समेत दो की मौत हो गयी. वही सीआरपीएफ कर्मी के पुत्र की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना के बाद आक्रोशित लोगाें ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान एनएच पर वाहनों की […]
रात आठ बजे एक ही साइकिल पर सवार होकर गोबरसही से अपने खबड़ा स्थित घर जा रहे पिता-पुत्र को कार ने ठोकर मार दी. जिसमें दीपक कुमार मिश्रा की मौत हो गयी. उनका पुत्र संकेत मिश्रा जख्मी है.
दीपक कुमार मिश्रा सीआरपीएफ की नौकरी से वीआरएस ले चुके थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर हंगामा कर दिया. जानकारी मिलने पर सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग पर अड़े थे.
स्थिति बिगड़ने पर काजीमोहम्मदपुर व अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. दीपक मूल रूप से दलसिंहसराय के रहने वाले थे. वह करीब 20 वर्ष से यहां रह रहे थे.
गोबरसही में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
इधर, इस घटना के एक घंटे बाद ही गोबरसही में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि वह भगवानपुर की तरफ से जा रहा था.
एक होटल के समीप खबड़ा की ओर जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक, खलासी भाग निकला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement