मुजफ्फरपुर : सुगौली रेलखंड के मेहसी व मोतीपुर स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के कारण 28 जुलाई को सुबह 8.05 बजे से दोपहर 14.05 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा.
इस वजह से मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी रद्द रहेगी. वहीं, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट देर से रवाना होगी. इसके अलावा रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस अपने नियत समय से 150 मिनट देर से रवाना होगी.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को पनियहवा व मेहसी के बीच 210 मिनट नियंत्रित कर चलाया जायेगा. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है.