पत्नी की शिकायत पर महिला पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
कस्टम हवलदार प्रेमिका संग गिरफ्तार, हंगामा
पत्नी की शिकायत पर महिला पुलिस ने की कार्रवाई महिला थाने की पुलिस ने हवलदार को प्रेमिका के साथ भेजा जेल मुजफ्फरपुर : लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे सीमा शुल्क व उत्पाद विभाग के वरीय हवलदार श्रवण पासवान को महिला थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात ब्रह्मपुरा से उसकी कथित प्रेमिका के साथ […]
महिला थाने की पुलिस ने हवलदार को प्रेमिका के साथ भेजा जेल
मुजफ्फरपुर : लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे सीमा शुल्क व उत्पाद विभाग के वरीय हवलदार श्रवण पासवान को महिला थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात ब्रह्मपुरा से उसकी कथित प्रेमिका के साथ गिरफ्तार कर लिया. हवलदार की पत्नी पूनम देवी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम को हवलदार व उसकी प्रेमिका के विरोध का भी सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. शनिवार को पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
श्रवण को है तीन बेटी, एक बेटा :
महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में पूनम देवी ने बताया है कि वह सदर थानाक्षेत्र के गोबरसही की रहनेवाली हैं. उनकी शादी 1982 में श्रवण पासवान से हुई थी. उनके पति सीमा शुल्क व उत्पाद विभाग में वरीय हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मुजफ्पुरपुर में है. शादी के बाद उनकी चार पुत्री व एक पुत्र हुआ. इनमें तीन पुत्र की शादी भी हो चुकी है.
उनका पुत्र मनीष मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. लेकिन उनके पति पिछले दो सालों से किशनगंज की रहनेवाली एक महिला के साथ नाजायज रूप से रह रहे हैं. अपनी सारी कमाई उक्त महिला को दे रहे हैं. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं. उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. वे अपनी कथित प्रेमिका के साथ ब्रह्मपुरा थाने के महेशबाबू चौक पर रहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement