मुजफ्फरपुर : भारी बारिश से जहां सदर अस्पताल के कई वार्ड में पानी लगा है, वहीं सेंट्रल ड्रग स्टोर की छत से पानी टपकने लगा है. इससे स्टोर में रखीं लाखों रुपये मूल्य की दवाएं व उपकरण खराब हो गये हैं. काफी मात्रा में दवाएं भींग गयी हैं. गुरुवार को स्टोर मालिक ने इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह को दी.
इसके बाद सिविल सर्जन ने दवा आपूर्ति करने वाली एजेंसी बीएमआईसीएल के प्रबंधक निदेशक को लिखित सूचना दी है. सीएस ने कहा है कि भवन की क्षमता से दोगुना अधिक दवाएं हैं. बारिश में छत से पानी टपकने के कारण दवाएं खराब हो रही हैं. अगर जल्द बड़ा भवन नहीं बना, तो दवाओं पर असर पड़ेगा. भवन निर्माण विभाग को जल्द मरम्मत करने के लिए कहा गया है. स्लाइन को बाहर और टैबलेट को पॉलीथिन से ढक कर रखा जा रहा है. छत टपकने से पानी अंदर प्रवेश कर गया है.