जैतपुर ओपी के खैरा चौक पर हुई घटना
Advertisement
निर्माण कंपनी के चालक की गोली मार कर हत्या
जैतपुर ओपी के खैरा चौक पर हुई घटना सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र में खैरा चौक के पास मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग निर्माण कर रही राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाइवा चालक को बुधवार की रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान मोतिहारी मुफस्सिल […]
सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र में खैरा चौक के पास मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग निर्माण कर रही राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाइवा चालक को बुधवार की रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान मोतिहारी मुफस्सिल अंचल के लखौड़ा थानाक्षेत्र के लखौड़ा गांव निवासी हीरालाल बैठा के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची जैतपुर ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की.
मुंशी को खोज रहे थे अपराधी :
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर- देवरिया मार्ग का निर्माण राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. कंपनी का खैरा चौक के पास प्लांट है. बुधवार की रात करीब 8.45 बजे एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी प्लांट स्थित कर्मचारी के आवास पर पहुंचे. एक अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा और दूसरे अपराधी ने खाना बना रहे हीरालाल बैठा से मुंशी के बारे में पूछा.
हीरालाल द्वारा मुंशी के यहां नहीं होने की बात कही, तो अपराधियों ने कल से काम नहीं करने की धमकी देते हुए उसे दो गोली मार दी और देवरिया की ओर भाग निकले.
जैतपुर ओपी के भारी अरविंद प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement