12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पताही में बिजली के लिए रेवा रोड किया जाम तीसरे दिन शाम सात बजे चालू हुई बिजली

जाम हटाने पुलिस के साथ पहुंचे दामोदरपुर के कनीय अभियंता से लोगों ने की हाथापाई मुजफ्फरपुर‍/मड़वन : शहर से सटे जगन्नाथ पताही व आसपास के इलाके में तीन दिनों से बिजली नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को रेवा रोड को जाम कर दिया. फरदो पुल के पास काफी देर तक लोग सड़क को […]

जाम हटाने पुलिस के साथ पहुंचे दामोदरपुर के कनीय अभियंता से लोगों ने की हाथापाई

मुजफ्फरपुर‍/मड़वन : शहर से सटे जगन्नाथ पताही व आसपास के इलाके में तीन दिनों से बिजली नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को रेवा रोड को जाम कर दिया. फरदो पुल के पास काफी देर तक लोग सड़क को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. इससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. मौके पर पहुंचे दामोदरपुर के जेई शैलेंद्र कुमार के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई व धक्का-मुक्की भी की. हालांकि, मौजूद सदर व करजा पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया.
बाद में बिजली विभाग के वरीय अधिकारी पहुंचे. स्थानीय कुछ लोगों के विवाद के कारण बंद बिजली को अविलंब चालू करने का आश्वासन दिया. इसके बाद दोपहर में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया. इधर, क्षतिग्रस्त फ्यूज व तार को बदल शाम को लगभग सात बजे बंद बिजली को चालू कर दी गयी है. हालांकि, जिन लोगों के विवाद के कारण बिजली आपूर्ति ठप थी. उन लोगों के बीच तनाव कायम है. पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. विद्युत विभाग के इंजीनियर इस पर अलर्ट हैं.
जेई ने प्राथमिकी के लिए थाने में दिया आवेदन : जाम हटाने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जेई शैलेंद्र कुमार के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद उन्होंने थाने में शिकायत की है. जेई ने बताया कि पताही जगन्नाथ के विनय ठाकुर को चिह्नित किया गया है, जिसने मेरे साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की है. इसके अलावा जो लोग विद्युत आपूर्ति को जानबूझकर बाधित किये हुए थे, उन लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा एक आवेदन दिया गया है. उसी आवेदन पर वरीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार उनके खिलाफ अलग से प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया जायेगा.
दो वार्ड के लोगों के विवाद में गुल थी बिजली : पताही जगन्नाथ सहित आसपास के इलाके में बिजली गुल होने का कारण दो वार्ड के स्थानीय कुछ लोगों के बीच विवाद बताया जा रहा है. एक स्थानीय प्राइवेट लाइनमैन ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए लाइन को 440 कर दूसरे वार्ड के लोगों के विद्युत उपकरण को जला दिया. इसके अलावा लाइन को शॉट-सर्किट बार-बार फ्यूज व तार को भी नष्ट कर दिया जा रहा था. इससे बिजली की समस्या गहरा गयी थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel