28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के आराेप में यात्रियों ने कोच अटेंडेंट को इलाहाबाद से मुजफ्फरपुर तक पीटा

हंगामा : स्वतंत्रता सेनानी एक्स के एसी वन बोगी में महिला का बैग चोरी मुजफ्फरपुर : नयी दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी 1 कोच में सफर कर रही गोबरसही स्थित प्रभात नगर निवासी एक शिक्षिका का पर्स कानपुर में चोरी हो गया. महिला ने कोच अटेंडेंट पर शक जाहिर किया. […]

हंगामा : स्वतंत्रता सेनानी एक्स के एसी वन बोगी में महिला का बैग चोरी

मुजफ्फरपुर : नयी दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी 1 कोच में सफर कर रही गोबरसही स्थित प्रभात नगर निवासी एक शिक्षिका का पर्स कानपुर में चोरी हो गया. महिला ने कोच अटेंडेंट पर शक जाहिर किया. जब महिला ने कोच अटेंडेंट से पूछताछ करना शुरू की तो वह हड़बड़ा कर भागने का प्रयास किया. इस पर कोच में मौजूद यात्रियों ने कोच अटेंडेंट की चलती ट्रेन में जमकर पिटाई कर दी. गुस्साये यात्रियों ने कोच अटेंडेंट का सिर फोड़ दिया. उसे भी बंधक बना लिया गया.
रूट में कई जगहों पर जीआरपी व आरपीएफ ने कोच अटेंडेंट को उतारने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साये यात्रियों ने उसे नहीं जाने दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर महिला के परिजन दल बल के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन के मुजफ्फरपुर आने के बाद परिजनों ने कोच अटेंडेंट को कोच से निकाल कर पिटाई करनी शुरू कर दी. जब जीआरपी व आरपीएफ ने यात्रियों ने समझा-बुझाकर कर शांत करने का प्रयास किया ताे परिजन व महिला पुलिस से ही दुर्व्यवहार करने लगे. इस पर आरपीएफ बल के साथ पहुंच कर कोच अटेंडेंट व महिला को थाने में ले आयी.
महिला ने बताया कि दोनों कोच अटेंडेंट अपने साथियों के साथ मिलकर पर्स को चोरी कर ली. इसमें करीब 20 हजार रुपये व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे. जीआरपी के दारोगा दिलीप पाठक ने बताया कि एक महिला ने कोच अटेंडेंट को बंधक बनाया था. इस बात की सूचना मिली थी. मुजफ्फरपुर में उसे उतारा गया है. घटना को लेकर इलाहाबाद जीआरपी में शिकायत दर्ज की गयी है. थानेदार अच्छेलाल यादव ने बताया कि कोई शिकायत दर्ज नहीं होने पर सभी को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें