17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव को लेकर हंगामा पूसा रोड सात घंटे रहा जाम

मुजफ्फरपुर-पूसा रोड को जाम कर की आगजनी, दिनभर राहगीर रहे परेशान, निगम अधिकारी ने नहीं ली सुधि मुजफ्फरपुर : एक ओर जहां मुख्यमंत्री शहरी पक्की गली-नाली योजना के तहत शहर के सभी कच्ची सड़क को पक्का करने के लिए तेजी से काम करने का दावा निगम कर रहा है. दूसरी तरफ, कच्ची सड़क पर बरसात […]

मुजफ्फरपुर-पूसा रोड को जाम कर की आगजनी, दिनभर राहगीर रहे परेशान, निगम अधिकारी ने नहीं ली सुधि

मुजफ्फरपुर : एक ओर जहां मुख्यमंत्री शहरी पक्की गली-नाली योजना के तहत शहर के सभी कच्ची सड़क को पक्का करने के लिए तेजी से काम करने का दावा निगम कर रहा है. दूसरी तरफ, कच्ची सड़क पर बरसात के दिनों में जलजमाव होने से शहर के लोगों को चलना मुश्किल हो गया है.
इसको लेकर शनिवार को कन्हौली विशुनुदत्त बीएमपी छह संजीवनी अस्पताल के समीप लोगों ने मुजफ्फरपुर-पूसा मुख्य सड़क को जाम कर घंटों हंगामा किया. इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर एक बार मिठनपुरा थाने की पुलिस जीप पहुंची, लेकिन आक्रोश को भांप वहां से चल दी.
दोबारा न तो पुलिस की गाड़ी पहुंची और न ही निगम के ही कोई अधिकारी. इसके बाद थक-हार कर लोग खुद शाम पांच बजे के आसपास जाम हटा दिया. हालांकि, कच्ची सड़क व नाला के कारण जलजमाव की समस्या झेल रहे मुहल्ला के अनिल कुमार झा का कहना है कि निगम प्रशासन हमलोगों की समस्या को बहुत हल्का ले रहा है.
एक सप्ताह से पंद्रह दिनों के भीतर अगर सड़क, नाला निर्माण को लेकर कोई कवायद नहीं शुरू हुई, तब मुहल्ला के लगभग 1500-2000 लोग निगम पहुंच हल्ला बोलेंगे. आवश्यकता पड़ने पर डीएम व कमिश्नर के पास भी जाकर प्रदर्शन करेंगे.
श्री झा ने बताया कि जिस मुहल्ला में परेशानी है. वह मुहल्ला वार्ड नंबर 47 के अंतर्गत आता है. लगभग 2000-2500 के बीच आबादी है. कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन आज तक पक्कीकरण को लेकर कोई कवायद नहीं शुरू की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें