मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला में सुरक्षित बिजली आपूर्ति के लिए शनिवार को 11 केवीए टाउन वन, टाउन टू व 33 केवीए आइडीपीएल बेला फीडर की बिजली सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक बंद रहेगी.
ऐसे में भिखनपुरा, मधौल, कफेन, रामदयालु, कच्ची-पक्की, दिघरा, शेरपुर, बियाडा, बेला फेज वन व टू, मिठनपुरा, मुशहरी, राजपुत टोला, रोहुआ, कन्हौली, खादी भंडार रोड सहित छह दर्जन से अधिक मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. शहरी टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि रामदयालु पुल के पास जो भी हाइटेंशन का तार है, उसके नीचे सुरक्षा के तौर पर गार्ड वायर लगाया जा रहा है. इस कारण बिजली अपूर्ति नहीं होगी.