ग्रामीण इलाकों की कई दिनोंतक गुल रह रही है बिजली
मुजफ्फरपुर : बिजली का आपूर्ति सिस्टम फिर से गड़बड़ा गया है. शहरी क्षेत्र की आपूर्ति मिला-जुला कर ठीक है, लेकिन शहर से सटे ग्रामीण इलाकों की बिजली काफी देर तक बिना कारण गुल रह रही है. सोमवार को दामोदरपुर फीडर से जुड़े दामोदरपुर, बैरिया इलाके की बिजली लगभग सात घंटे तक गुल रही. सुबह 11 से शाम साढ़े छह बजे तक इलाके के लोग बिजली-पानी के लिए बेचैन रहे. लोगों ने जब शिकायत की, तब पता चला कि लगातार बिजली ट्रिपिंग वफाॅल्ट की समस्या को देखते हुए एलटी लाइन के जर्जर तार को बदला जा रहा है.
इधर, कांटी, मोतीपुर, कुढ़नी व मड़वन इलाके की बिजली पिछले कई दिनों से काफी ज्यादा खराब है. खेत-खलिहान (चंवर) में पानी भर जाने के कारण फाॅल्ट होने पर उसे ठीक करने में कई-कई दिन का समय लग जा रहा है.