मुजफ्फरपुर : बरसात के मौसम में शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट की स्थिति है. 11 केवीए कुढ़नी फीडर से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन गांव में 20 घंटे से बिजली गायब थी जो रविवार की रात करीब नौ बजे आयी. उपभोक्ताओं का आरोप था कि जब वह इसकी शिकायत के लिए पावर सब स्टेशन व जूनियर इंजीनियर को फोन कर रहे थे, वह फोन नहीं उठा रहे थे.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी के डेढ़ दर्जन गांवों में 20 घंटे से बिजली नहीं
मुजफ्फरपुर : बरसात के मौसम में शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट की स्थिति है. 11 केवीए कुढ़नी फीडर से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन गांव में 20 घंटे से बिजली गायब थी जो रविवार की रात करीब नौ बजे आयी. उपभोक्ताओं का आरोप था कि जब वह इसकी शिकायत के लिए पावर सब […]
इधर, मोतीपुर के कई इलाकों में भी रविवार को पोल गिरने व इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण बिजली बंद थी. जो देर शाम चालू हुई. कार्यपालक अभियंता छबिंद्र कुमार ने बताया कि बरसात में पेड़ गिरने व मिट्टी गिली हो गयी है, जिससे पोल गिर जाते है. ऐसे में गिली मिट्टी में पोल गाड़ने में परेशानी हो रही है. जिसको लेकर काम करने में विलंब होता है.
धनुपरा पावर सब स्टेशन पर हंगामा
सरैया : असामाजिक तत्वों ने शनिवार की रात हंगामा कर करजैतपुर ओपी क्षेत्र स्थिति धनुपरा पावर सब स्टेशन को बंद करा दिया. इस कारण लगभग 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह स्थानीय लोग विभाग की लेटलतीफी व टालमटोल रवैया पर नाराजगी जतायी.
सूचना मिलने पर बीडीओ डॉ बीएन सिंह ने उच्चाधिकारियों से बात कर रविवार की सुबह 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल करायी. रात 10 बजे कुछ असामाजिक तत्व सब स्टेशन पहुंच कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार कर सभी फीडरों की आपूर्ति बंद करवा दी.
उनका कहना था कि लालू छपरा फीडर, जिससे धनुपरा गांव में बिजली मिलती है, जब तक ठीक नहीं होगा तब तक सभी फीडर बंद रहेगा. रविवार की सुबह तक किसी अधिकारी ने आपूर्ति बहाल करने की दिशा में पहल नहीं करते देख शेष 5 फीडरों के उपभोक्ता आक्रोशित होकर सब स्टेशन पर पहुंच हंगामा करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement