मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की हो रही मौत का सिलसिला कम हुआ है़ लेकिन रूका नहीं है़ रविवार को एसकेएमसीएच में सीतामढ़ी सोनबरसा के पांच वर्षीय मो अरमान की मौत हो गयी. वह पिछले छह दिनों से पीआईसीयू वार्ड में भर्ती था.
Advertisement
चमकी बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत, चार और भर्ती
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की हो रही मौत का सिलसिला कम हुआ है़ लेकिन रूका नहीं है़ रविवार को एसकेएमसीएच में सीतामढ़ी सोनबरसा के पांच वर्षीय मो अरमान की मौत हो गयी. वह पिछले छह दिनों से पीआईसीयू वार्ड में भर्ती था. शिश रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी कहते हैं कि […]
शिश रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी कहते हैं कि दो दिनों से हो रही बारिश को लेकर बच्चों की मौत का सिलसिला थमा हैं. हालांकि अभी भी बच्चे के बीमार होकर भर्ती होने का सिलसिला जारी है. रविवार को चार बच्चों को एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में भर्ती किया गया.
इसमें एक बच्चे में डॉक्टरों ने एईएस की पुष्टि कर दी है. अब तक कुल 685 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 195 बच्चों की मौत हो गयी है. पूर्वी चंपारण की पांच वर्षीय संगीता कुमारी, मोतीपुर मोरसंडी के छह वर्षीय सुनील कुमार, सीतामढ़ी के मो अरमान, सीतामढ़ी रून्नीसैदपुर की छह वर्षीय कविता कुमारी को भर्ती किया गया है.
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि 24 घंटे में एईएस चमकी-बुखार से मोतीपुर के बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है. पांच बजे तक एईएस से एक भी मौत नहीं है. आज व पूर्व के मिलाकर कुल आठ बच्चों का एईएस के प्रोटोकॉल पर इलाज हो रहा है. पीआईसीयू अन्य बीमारी से पीड़ित बच्चों का इलाज हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement