मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस जवान ने गोली मार कर खुदकुशी कर ली है. गोली लगते ही जवान धराशायी हो गया. घटना के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के पुलिस लाइन में स्थित सरकारी क्वार्टर में बुधवार की देर रात एक जवान ने अपने ही सर्विस रिवॉवर से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुन कर आसपास के जवान मौके पर पहुंचे, तब तक जवान की मौत हो चुकी थी. कांस्टेबल 664 नंबर का अजय कुमार सीवान जिले का रहनेवाला था. वह 2008 में भर्ती हुआ था. सरकारी क्वार्टर में वह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ रहता था. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर अजय के गांव से परिजन भी मुजफ्फरपुर पहुंच गये हैं.
मुजफ्फरपुर के एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुट गये हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना से पुलिस लाइन में शोक की लहर है. फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. परिजन भी घटना के बारे में खुलकर बताने से परहेज कर रहे हैं.

