वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को भी जिले के 65 एएनएम को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शीश कुमार, संतोष कुमार पांडे और अजय कुमार ने दी. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे, मनीष कुमार, लवली कुमारी, मनोज कुमार आदि उपस्थिति थे. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे ने कहा कि जिन बच्चों को अब तक खसरा एक और दो का टीकाकरण नहीं हो सका है. उन बच्चों को समय रहते हुए टीकाकरण के लिए एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण के दौरान कहा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी बच्चों को उनकी ड्यूलिस्ट के हिसाब से पहले सूची तैयार की जाए. इसके बाद इन सूची को कार्यालय को समर्पित करें ताकि क्षेत्रवार माइक्रोप्लान तैयार कर शेष बचे हुए सभी बच्चों को खसरा एक और दो का टीकाकरण समय से दिया जा सके और बच्चों का प्रतिरक्षण हो सके. बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में बच्चों को दिए गए अलबेंडाजोल यानि कीड़ी की दवाओं की रिपोर्ट के बारे में सभी एएनएम से बारी-बारी से पूछताछ की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

