मुजफ्फरपुर : चर्चित बालिका गृहकांड मामले में लापता तीन बच्चियों की रिकार्ड खंगालने के लिए शुक्रवार को सीबीआई की टीम नगर निगम पहुंची. निगम के जन्म-मृत्यु शाखा से सीबीआई ने सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में 2014 से 2016 के बीच हुए अंतिम संस्कार व मृत्यु निबंधन का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है.
तत्काल निगम कार्यालय में 2016 का रिकॉर्ड है, बाकी दो साल का रिकॉर्ड जिला न्यायिक अभिलेखागार में जमा है. सीबीआई की ओर से मुकेश कुमार सहित तीन सदस्य निगम कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने जन्म-मृत्यु शाखा से रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा. इसके साथ ही मुक्तिधाम में शव के अंतिम संस्कार कैसे होता है? मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनता है? इसके बारे में पूछताछ करते हुए तीन साल का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है.