मुजफ्फरपुर :मुज. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत एरिया बेस्ड डेवलप्मेंट (एबीडी) एरिया को विकसित करने को लेकर लक्ष्मी चौक स्थित मछली मंडी एमआइटी चहारदिवारी के निकट वेंडिंग जाेन के निर्माण प्रस्ताव है. जिसके निर्माण को लेकर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध निदेशक सह सीइडीओ संजय दूबे ने एमआइटी प्राचार्य को पत्र लिखकर एनओसी मांगी है. ताकि वेडिंग जोन निर्माण के आगे की कार्रवाई की जा सके.
वेंडिंग जोन बनाने को लेकर डीपीआर तैयार हो चुका है. मुज. स्मार्ट सिटी लि. के बोर्ड की बैठक में इसके निर्माण को स्वीकृति भी मिल चुकी है.
निगम कर्मियों को सीएमएफएस से मिलेगा वेतन व पेंशन : मुजफ्फरपुर : सरकार के निर्देशानुसार निगम कर्मियों के वेतन, पेंशन, मानदेय का भुगतान सीएफएमएस प्रणाली के तहत किया जाना है. इसको लेकर नगर आयुक्त संजय दूबे ने पांच कंप्यूटर ऑपरेटरों को निगम के सभी कर्मियों वेतन आदि भुगतान को निर्धारित प्रपत्र को तीन दिनों के भीतर भरवाकर ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कार्य आवंटित किया है. जिसमें नगर आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पर वेतन, पेंशन, मानदेय भुगतान में विलंब होता है तो उसकी सारी जवाबदेही कंप्यूटर ऑपरेटर की होगी. वहीं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार को सभी स्थायी कर्मचारी, शशि कुमार को सभी पेंशन भोगी, मो जकरिया को अतिरिक्त कर्मचारी अंचल 1 से 4 तक व सभी कर्मियों का डाटा अपलोडिंग कार्य, शंभूनाथ ठाकुर को अतिरिक्त कर्मचारी अंचल 5 से 10 तक व बहलखाना कर्मचारी, विक्की कुमार को अतिरिक्त कर्मचारी, कार्यालय जलकार्य, विद्युत व एमआर कर्मी के डाटा की की ऑनलाइन इंट्री करनी है.