मुजफ्फरपुर : गर्मी बढ़ने के साथ बिजली तो रुला ही रही है. नगर निगम के नौ पानी पंप ब्रह्मपुरा, दाउदपुर कोठी, सिकंदरपुर के दो, मारवाड़ी स्कूल, जिला स्कूल, दुर्गा स्थान, मिठनपुरा व अघोरिया बाजार पंप हांफ रहे हैं. निगम के पंप इंचार्ज की मानें, तो इन सभी पंप पर सुबह में बिजली ट्रिप करती है, हर आधा से एक घंटे पर आधा से पौन घंटे के लिए बिजली चली जाती है. दोपहर में ठीक रहता है और शाम को लो-वोल्टेज के कारण पंप चलाने में काफी परेशानी होती है.
इस कारण शहरी क्षेत्र में करीब एक लाख आबादी के सामने में जलसंकट की स्थिति हो जाती है. बिजली ट्रिपिंग के कारण पंप से जुड़े दूर के इलाकों में पानी नहीं पहुंच पाता है. चूंकि जब तक पानी में प्रेशर बनता है, तब तक बिजली कट जाती है. वहीं कई जगह निगम के पाइप का कनेक्शन लोगों के घरों में मोटर से है. इस कारण पहले ही प्रेशर कम रहता है. लेकिन इस बीच बिजली की आवाजाही से परेशानी और बढ़ जाती है.
शाम के समय छह से आठ बजे के बीच लो-वोल्टेज की समस्या रहती है. शाम के समय स्थित यह रहती है कि अचानक वाेल्टेज कम जाता है. ऐसे में अगर तुरंत मोटर नहीं बंद किया, तो वह जल जायेगा. निगम के पंप हाउस में बिजली वायरिंग की पहले से ही जर्जर स्थिति है, ऊपर से ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज के कारण परेशानी और बढ़ गयी है.