22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में छह मोतिहारी व समस्तीपुर में एक-एक मौत

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी/सीतामढ़ी : चमकी बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी मुजफ्फरपुर में छह, समस्तीपुर और मोतिहारी में एक-एक बच्चे की मौत हो गयी. मोतिहारी सदर अस्पताल में बंजरिया प्रखंड के सिसवा अजगरी निवासी स्व. विवेक कुमार के आठ वर्षीय पुत्र बादल कुमार की मौत हो गयी. वह 10 […]

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी/सीतामढ़ी : चमकी बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी मुजफ्फरपुर में छह, समस्तीपुर और मोतिहारी में एक-एक बच्चे की मौत हो गयी. मोतिहारी सदर अस्पताल में बंजरिया प्रखंड के सिसवा अजगरी निवासी स्व. विवेक कुमार के आठ वर्षीय पुत्र बादल कुमार की मौत हो गयी.

वह 10 जून से बुखार से पीड़ित था. इस मामले में सीएस ने बताया कि बादल की चमकी बुखार से नहीं हुई है. उसे और भी कई बीमारी थी. वहीं, समस्तीपुर में बुधवार की शाम मुजफ्फरपुर के सकरा के डिहुली निवासी सुबोध राम के चार वर्षीय पुत्र करण कुमार की मौत हो गयी. करण के परिजन एसकेएमसीएच में भीड़ के कारण इलाज कराने के लिए समस्तीपुर ले गये थे़ चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था. चमकी बुखार से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

उधर, मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच में भर्ती कटरा के रामबाबू राम की पांच वर्षीया पुत्री सीता कुमारी, मड़वन के छोटू महतो के चार वर्षीय पुत्र दीनानाथ कुमार, मोतीपुर के संजय शर्मा की दो वर्षीय पुत्र सुनील कुमार, चकिया के रामलाल राम की आठ वर्षीय पुत्र आलोक कुमार और कांटी के सुबाेध कुमार की आठ वर्षीया पुत्री निधि कुमारी की मौत हो गयी. इनमें तीन मरीज गुरुवार को ही भर्ती किये गए थे. उधर, केजरीवाल अस्पताल में इलाजरत टुन्नू महतो के चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को डॉक्टर नहीं बचा सके. पिछले दस दिनों में मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से 61 बच्चों की मौत हो गयी, जबकि विभिन्न अस्पतालों में 160 मरीज भर्ती किए गए. एसकेएमसीएच में गुरुवार को 16 और केजरीवाल में पांच नये मरीज भरती किए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें