7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहियापुर में पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत, एक दर्जन जख्मी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के संगमघाट के पास रविवार की शाम सात बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक की पिटाई के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भिड़ंत हो गयी जिसमें थानेदार सोना प्रसाद सिंह समेत दीपक कुमार दास, सैप जवान सुनील कुमार सिंह व चालक राजेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के संगमघाट के पास रविवार की शाम सात बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक की पिटाई के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भिड़ंत हो गयी जिसमें थानेदार सोना प्रसाद सिंह समेत दीपक कुमार दास, सैप जवान सुनील कुमार सिंह व चालक राजेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वही मनोज कुमार, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, शैल देवी, आशा देवी समेत आठ ग्रामीण भी घायल हो गये.

युवक की पिटायी के बाद आक्रोशित लोगों ने अहियापुर पुलिस के गश्ती वाहन पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस की दो गश्ती वाहन को ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस टीम रोड़ेबाजी के बीच किसी तरह से गाड़ी लेकर भाग निकली. इसी बीच संगमघाट के पास लोगों ने एनएच 57 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग थानेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
सूचना मिलने पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी पश्चिमी व पूर्वी, मीनापुर थानेदार धनंजय कुमार समेत कई थाने की पुलिस पहुंची. वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. इधर,जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से जख्मी चालक को इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वाहन चेकिंग के दौरान युवक की िपटाई से भड़का मामला
पुलिस के दाे वाहन क्षतिग्रस्त, चार पुलिसकर्मी व आठ ग्रामीण जख्मी
तीन घंटे तक अाक्राेशित लाेगाें ने किया एनएच-57 को जाम
सूचना मिलने पर पहुंचे सिटी एसपी व डीएसपी, कार्रवाई का अाश्वासन देकर कराया शांत
वार्ड सदस्य की पिटाई से आक्रोिशत हुए लोग
रविवार की शाम संगमघाट के पास मनोज सहनी के पंक्चर की दुकान पर अजय बाइक लगाकर टायर में हवा भरवा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उससे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा. ग्रामीणों का आरोप है कि गश्ती पदाधिकारी नहीं, पुलिस वाहन का चालक कागजात चेक करने आया था. अजय ने इसका विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए पुलिस उसकी पिटाई करने लगे. अजय की पिटाई को देख वार्ड सदस्य साजन सहनी पहुंचे. उन्होंने जब समझाने का प्रयास किया तो उन्हें भी पुलिस पकड़कर पिटाई करने लगी.
वार्ड सदस्य की पिटाई की जानकारी होते ही वार्ड सदस्य की पत्नी आशा देवी, गांव के अशोक सहनी, शैल देवी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणाें को जुटता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे गांव के लोग आक्रोशित हो गये. घटना के बाद तनाव देखते हुए देर रात तक डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद कैंप कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें