मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से शनिवार को एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में चार और बच्चों ने दम तोड़ दिया. 12 बच्चों को इलाज चल रहा है, जिनमें पांच बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मृत बच्चों में एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में इलाजरत वैशाली जिले के भगवानपुर के सात वर्षीय प्रिंस कुमार, अहियापुर के बेलहिया गांव के मो इदरीश के चार वर्षीय पुत्र मो जाहिद व शिवहर के टेरमा विशुनपुर की सात वर्षीय चंदा कुमारी शामिल है. वहीं, मीनापुर प्रखंड के अली नेउरा के पांच वर्षीय अंशु कुमार की मौत केजरीवाल अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हो गयी. पिछले 72 घंटे में 14 बच्चों की मौत हो चुकी है.
इस साल चमकी बुखार से बीमार 25 बच्चे दम तोड़ चुके हैं. जिले में अज्ञात एइएस, जेइ व चमकी तेज बुखार से पीड़ित बच्चों का इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है या नहीं, इस पर नजर रखने के लिए पटना जेइ एइएस के राज्य समन्वयक संजय कुमार मुजफ्फरपुर में कैंप कर रहे हैं.