मोतीपुर : शहर के गांधी चौक स्थित फिनो बैंक की शाखा में शुक्रवार की शाम पांच बजे आधा दर्जन अपराधियों ने एक लाख 84 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर बैंककर्मी मोहमद अरशद, स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी मोहम्मद सद्दाम व राजीव रंजन को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया.
आधे घंटे तक घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर महना की ओर भाग निकले. भागने के दौरान अपराधी बैंक में लगाये गये सीसीटीवी का हार्ड डिस्क, लैपटॉप व पैन ड्राइव सहित अन्य सामान भी अपने साथ लेते गये. जख्मी कर्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
जख्मी अरशद ने बताया कि मोतीपुर में फिनो बैंक की की दो शाखाएं हैं. एक में माइक्रो फाइनेंस का काम होता है तो दूसरे में बैंकिंगका काम. घटना के समय शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार मुजफ्फरपुर गये थे. कार्यालय में वह अकेला था. शाम करीब पांच बजे छह अपराधी ग्राहक बनकर घुसे. कार्यालय में घुसते ही अपराधियों ने उसके मुंह पर टेप लगा हाथ बांध कर केबिन में बंद कर दिया.
इसके बाद बैंक में रखे 40 हजार रुपये लूट लिये. इसी बीच, माइक्रो फाइनेंस के दो कर्मी मोहमद सद्दाम व राजीव रंजन क्षेत्र से वसूली कर पैसे जमा करने पहुंचे. दोनों के पास 1.44 लाख रुपये थे. अपराधियों ने उन्हें भी मारपीट कर टेप से हाथ व मुंह बंद कर दिया. फिर उनके पास रखे रुपये लूट लिये. दोनों को अरशद के साथ केबिन में बंद कर दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आराम से बाइक पर महना की ओर भाग निकले. अपराधियों के जाने के बाद तीनों कर्मी बाहर निकले और लोगों को जानकारी दी. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामलाल कुमार पहुंचे. जख्मी तीनों कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया. फिर तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
गांधी चौक जैसे व्यस्तम इलाके में लूट की घटना का होना आश्चर्यजनक है. बैंककर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों की हर हाल में गिरफतारी होगी.
कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी पश्चिमी