मुजफ्फरपुर : आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गुरुवार को सीट के विवाद में मुजफ्फरपुर ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने पर बुलाकर शांत किया. इसके बाद एक पक्ष के परिजन ने दूसरे पक्ष के परिजन से माफी मांग मामला खत्म किया.
Advertisement
चलती ट्रेन में हुआ विवाद, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आने के बाद यात्री को खींच कर पीटा
मुजफ्फरपुर : आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गुरुवार को सीट के विवाद में मुजफ्फरपुर ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने पर बुलाकर शांत किया. इसके बाद एक पक्ष के परिजन ने दूसरे पक्ष के परिजन से […]
बताया गया है कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस से सिकंदरपुर का एक यात्री छुट्टी के दौरान कॉलेज से मुजफ्फरपुर लौट रहा था. ट्रेन के गोरखपुर आने के बाद एक यात्री जो मुजफ्फरपुर आने वाला था, वह बोगी में चढ़ गया. उसकी सीट कन्फर्म नहीं होने के वजह से वह इधर-उधर कर रहा था. अचानक एक नंबर सीट पर बैठे यात्री को वह धमकाने लगा.
यात्री ने जब इसका विरोध किया, तो वह गाली-गलौज करने लगा. इस पर सीट नंबर एक के यात्री ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद यात्री के परिजनों ने इसकी सूचना जंक्शन पर आकर जीआरपी को दी. ट्रेन के आते ही उसके साथ उसके दोस्तों व परिजनों ने मारपीट करना शुरू कर दिया.
इस पर जीआरपी ने यात्री के परिजनों व दोस्तों को दबोच लिया. इसके बाद दोनों को जीआरपी थाना में लाकर मामले की जानकारी ली गयी. वहीं बाद में दोनों से माफीनामा लिखवा कर वहां से रवाना कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement