मोतीपुर : थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित नरियार नवादा मन चौक के समीप मंगलवार की रात दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने सुभाष कुमार गुप्ता को गोली मारकर बाइक व एक हजार नकदी लूट ली. बताया जाता है कि सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी निवासी सुभाष कुमार गुप्ता चकिया से अपने संबंधी यहां से लौट रहे थे. गोली उनके जांघ में फंस गयी. वारदात के बाद सभी अपराधी शहर की ओर भाग गये. पुलिस ने जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से शहर रेफर कर दिया गया.
Advertisement
मोतीपुर में युवक को गोली मार बाइक व नकदी लूटी
मोतीपुर : थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित नरियार नवादा मन चौक के समीप मंगलवार की रात दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने सुभाष कुमार गुप्ता को गोली मारकर बाइक व एक हजार नकदी लूट ली. बताया जाता है कि सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी निवासी सुभाष कुमार गुप्ता चकिया से अपने संबंधी यहां से […]
घायल युवक ने बताया कि वह पूर्व में नरियार स्थित ब्लू स्काई होटल में रसोइया का काम करता था. मंगलवार की रात चकिया से सिकंदरपुर आ रहे था. जैसे ही पनसलवा से आगे बढ़ा कि दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने नरियार नवादा मन के समीप धक्का देकर गिरा दिया. इस दौरान तीनों अपराधी भी गिर पड़े. इसके बाद बाइक पर सवार दो अपराधी भी मौके पर पहुंच गये. पॉकेट से एक हजार नकदी छीन लिये. उसके बाद बाइक छीनकर अपराधी मुजफ्फरपुर की ओर भाग गये.
भाजपा नेता रंजीत तिवारी ने एसएसपी से फोन पर बात कर पुलिस गश्त बढ़ाने व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद ने बताया कि वारदात की जानकारी मिली है. घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. जख्मी युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement