मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के जुब्बा सहनी, कंपनीबाग के इंदिरा व कलमबाग चौक के चिल्ड्रेन पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य इसी माह से शुरू होगा. तीनों पार्क के सौंदर्यीकण का कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से किये जायेंगे. मंगलवार को ही तीनों पार्क के लिए हुए टेंडर के बाद उसका टेक्निकल बीड खुलना था, लेकिन नगर आयुक्त संजय दूबे स्मार्ट सिटी की बैठक में शामिल होने पटना चले गये.
इस कारण तकनीकी बीड नहीं खुल सका. नगर आयुक्त ने बताया कि तकनीकी बीड ओपेन होने के बाद रेट फाइनल करने को लेकर बुडको के पास भेजा जायेगा. मंगलवार को पटना में प्रधान सचिव ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की. इस दौरान 20 जून तक हर हाल में इसका वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है.