मुजफ्फरपुर : औराई दुष्कर्म कांड में विशेष पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह औराई थाने के एक गांव से मुख्य आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वह नाबालिग है. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही अन्य आरोपित फरार हो गये. पुलिस ने सदर अस्पताल में गिरफ्तार आरोपित की मेडिकल जांच करायी. इसके बाद […]
मुजफ्फरपुर : औराई दुष्कर्म कांड में विशेष पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह औराई थाने के एक गांव से मुख्य आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वह नाबालिग है. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही अन्य आरोपित फरार हो गये. पुलिस ने सदर अस्पताल में गिरफ्तार आरोपित की मेडिकल जांच करायी.
इसके बाद उसे पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत (बाल सुधार एवं पर्यवेक्षण गृह) में भेज दिया. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसएसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह की मॉनिटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया था. महिला थानेदार को मुख्य आरोपित को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया था.
इधर, दुष्कर्म पीड़िता व उसके नवजात बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है. दोनों की लगातार डॉक्टर विशेष देख-रेख कर रहे हैं. खुद सिविल सर्जन भी पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं. सोमवार की दोपहर में पीड़िता की अचानक तबीयत बिगड़ने पर महिला थाने की पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
कुछ देर बाद पीड़िता ने यहां एक अविकसित बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टरों ने बच्चे व उसकी मां को सदर अस्पताल में एसएनसीयू में भर्ती कराने का निर्देश दिया. महिला थानेदार आभा रानी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.