औराई : थाना क्षेत्र के एनएच 77 के कटौझा पुल व जनार बांध के बीच बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की रात करीब आठ बजे रून्नीसैदपुर थाना के बलिगढ़ गांव निवासी बिजली मिस्त्री रौशन कुमार से मोबाइल व नगदी समेत एक्टीवा स्कूटी लूट ली. लूट के क्रम में अपराधियों ने विरोध करने पर बिजली मिस्त्री को पिस्टल की बट से मार कर लहुलूहान कर दिया.
पीड़ित ने बताया कि वह बिजली का काम करता है. औराई के जनार में अपनी मौसी के यहां रहता है. रून्नीसैदपुर से जनार लौट रहा था. लोग पीएचसी में इलाज के बाद उसे मेडिकल ले गये. मौके पर औराई थाना प्रभारी रवींद्र कुमार यादव ने पीड़ित से पूछताछ की. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है.
दूसरी ओर, जनार चौक पर एक बाइक सवार ने बेदौल के स्थानीय बडका ठाकुर को ठोकर मार दी. घायल बाइक सवार एवं स्थानीय पैदल यात्री को भी मेडिकल इलाज के लिए भेजा गया है.