मुजपफरपुर : मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची का स्वाद देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री रविवार को चखेंगे. जिले से प्रतिवर्ष शाही लीची राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास भेजी जाती है.
डीएम आलोक रंजन घोष, डीएओ डॉ केके वर्मा ने शुक्रवार की शाम पताही स्थित आरके केडिया के फॉर्म का निरीक्षण किया. यहां से लीची का एक हजार पैकेट रेफ्रिजेरेटर वैन से भेजा जायेगा. परियोजना उप निदेशक आत्मा विनोद कुमार सिंह को जिम्मेवारी मिली है. शनिवार की शाम में वे एक हजार कार्टन लेकर दिल्ली रवाना होंगे.