मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 31 मई को आनंद विहार से दरभंगा तक वन वे ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
यह गाड़ी 31 मई को सुबह 11.30 बजे खुल कर मुरादाबाद, लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 6.05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद समस्तीपुर के रास्ते सुबह 8.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.