मनियारी : थाना क्षेत्र के महुआ-मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग अंतर्गत शनिवार की दोपहर ऑटो ने महिला को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. महिला की पहचान स्थानीय गांव के रंजीत मांझी के पत्नी किरण देवी (22) के रूप में हुई है.
Advertisement
मनियारी में ऑटो ने महिला को कुचला, मौत
मनियारी : थाना क्षेत्र के महुआ-मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग अंतर्गत शनिवार की दोपहर ऑटो ने महिला को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. महिला की पहचान स्थानीय गांव के रंजीत मांझी के पत्नी किरण देवी (22) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने ऑटो चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. […]
ग्रामीणों ने ऑटो चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इससे पहले घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों ने शव के साथ महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग को जाम कर हंगामा किया. गुस्साए लोग ऑटो चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. महिला की सास अनूठी देवी ने बताया कि किरण गर्भवती थी.
स्थानीय लोगों के अनुसार महिला सड़क के एक किनारे मनरेगा के तहत मिट्टी का काम कर रही थी. प्यास लगने पर पानी पीने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान आॅटो ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद जाम की सूचना पर मनियारी थानेदार मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग पर कुढ़नी सीओ रम्भू ठाकुर भी पहुंचे. सीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक सौंपा.
उसके बाद दिन में एक बजे से शुरू हुआ सड़क जाम लगभग चार बजे समाप्त हुआ. मौके पर पहुंची मनियारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ऑटो चालक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस हिरासत में पूछताछ कर रही है. पुलिस घटनास्थल से ऑटो जब्त कर थाने ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement