मुजफ्फरपुर : बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना के तहत निजी स्कूलों में एक बेटी पर 50 प्रतिशत फीस माफी की योजना से सीबीएसई मुकर गयी है. आरटीआई के तहत इसका खुलासा हुआ है. आरटीआई कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह ने पूछा था कि सीबीएसई के कितने स्कूलों में एक बेटी पर 50 प्रतिशत फीस माफी और दो बेटी पर मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. इस पर सीबीएसई ने जवाब दिया कि उसके यहां ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.
अपने जवाब में सीबीएसई सचिव ने कहा कि एक बच्ची की आधी फीस माफ का कोई नियम ही नहीं बनाया गया है. अगर कोई स्कूल चाहे, तो वह अपने स्तर पर ऐसा कर सकता है. आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि सीबीएसई ने कुछ दिनों पहले खुद ही एक बच्ची के दाखिले पर 50 प्रतिशत फीस माफी की बात कही थी. सीबीएसई के पीआरओ संजीव झा ने कहा कि सिर्फ केंद्रीय विद्यालय में 50 प्रतिशत फीस माफी की योजना है. बाकी स्कूलों में ऐसा कोई नियम नहीं है.
शिक्षकों से जल्द लें सर्टिफिकेट: डीईओ
मुजफ्फरपुर. मीनापुर के टीईटी शिक्षकों की जांच में तेजी लाने के लिए डीईओ डॉ विमल कुमार ठाकुर ने शनिवार को मीनापुर के बीईओ, बीआरपी और सीआरसीसी के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने शिक्षकों की सर्टिफिकेट की जांच में तेजी लाने को कहा है. डीईओ ने कहा कि मीनापुर के शिक्षकों के सर्टिफिकेट लेकर जमा कराया जाये. इन सर्टिफिकेट की निगरानी जांच की जायेगी. मीनापुर के टीईटी शिक्षकों की जांच चार जून को होनी है. डीईओ ने निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों ने सर्टिफिकेट नहीं जमा किया है, उनका वेतन स्थगित किया जायेगा.
मारपीट कर कैश व मोबाइल छीने
मुजफ्फरपुर. बोचहां थाना के शक्तिपुर गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति को पड़ोस के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान उसके पॉकेट में रखे 20 हजार 230 रुपये भी छीन लिये. परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. उसकी पहचान शंभु राय के रूप में हुई है. एसकेएमसीएच ओपी पुलिस को दिये गये फर्द बयान में शंभु ने तीन नामजद व तीन अज्ञात को आरोपित किया है.
आरोप लगाया है कि 16 मई को वह अपना घर बनाने के लिए मिट्टी डाल रहा था. अपनी जमीन पर खाट लगा कर वह रात करीब 11 बजे सोया हुआ था. इसी दौरान नागेंद्र, राजेश व शैल कुमारी देवी सहित अन्य लोग वहां पहुंच गये. सभी ने मिलकर मारपीट करते हुए रुपये छीन लिये. शोर मचाने पर ग्रामीण व स्थानीय लोग मौके पर जुटने लगे, तो सभी फरार हो गये.