मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही नगर निगम फिर से शहर की सड़कों व नालों पर से अतिक्रमण हटाने काे लेकर एक्शन में दिख रहा है. नगर आयुक्त संजय दूबे ने बताया कि अतिक्रमण के कारण स्मार्ट सिटी के तहत जो सड़क का निर्माण होना है, वह बाधित होगा. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के नाले की उड़ाही भी प्रभावित है.
इसके लिए सरकार से एक इंस्पेक्टर सहित 50 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का आदेश जिला व पुलिस प्रशासन को मिला था, जिसका क्रियान्वयन आज तक नहीं हुआ है. वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग से एक इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी, लेकिन आज तक उन्होंने योगदान नहीं किया.
इसके अलावा जो फोर्स मिली थी, चुनाव के कारण क्लोज कर ली गयी. इससे निगम का काम पूरी तरह बाधित है. नगर आयुक्त ने एसएसपी मनोज कुमार को चीफ सेकेट्री व डीजीपी के आदेश का हवाला देते हुए एक पत्र लिखा है. वहीं इंस्पेक्टर के योगदान नहीं देने को लेकर प्रधान सचिव को पत्र लिख कर शिकायत की है.नगर आयुक्त ने बताया कि पुलिसकर्मियों की तैनाती होने के साथ अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से शुरू किया जायेगा.