मोतीपुर : अरविंद की बरात शनिवार को निकलनेवाली थी. घर में जश्न का माहौल था. लेकिन, गुरुवार की देर रात अरविंद की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकदिया गया.
Advertisement
शादी से 36 घंटे पहले दूल्हे की हत्या
मोतीपुर : अरविंद की बरात शनिवार को निकलनेवाली थी. घर में जश्न का माहौल था. लेकिन, गुरुवार की देर रात अरविंद की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकदिया गया. शुक्रवार की सुबह जैसे ही लाश मिली, गांव में सनसनी फैल गयी. अरिवंद के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. […]
शुक्रवार की सुबह जैसे ही लाश मिली, गांव में सनसनी फैल गयी. अरिवंद के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. दिल दहला देनेवाली घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ा सेंदुआरी गांव की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. शव के पास से मृतका का मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पुलिस कुछ भी बोलने से कर रही परहेज :घटना से गांव में मातमी सन्नाटा है. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. लेकिन पुलिस का अनुमान है कि मृतक का मोबाइल मौत की गुत्थी सुलझाएगी. फिलहाल परिजनों ने लिखित शिकायत थाना में नहीं की है.
सीडीआर खंगाल रही पुलिस : थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बड़ा सेंदुआरी के एक युवक अरविंद का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. उसके सिर पर गंभीर जख्म लगे थे. पोटमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शव के पास मिला मोबाइल फोन का सीडीआर खंगाला जा रहा है. शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement