मुजफ्फरपुर : स्मार्ट रोड नेटवर्क से शहर की तीन बड़ी सड़कें एक-दूसरे से जुड़ेंगी. ये तीनों सड़कें पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) की है. इसमें से दो सड़काें के निर्माण के लिए आरसीडी ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी को एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी कर दिया है. अब सिर्फ टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर काम […]
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट रोड नेटवर्क से शहर की तीन बड़ी सड़कें एक-दूसरे से जुड़ेंगी. ये तीनों सड़कें पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) की है. इसमें से दो सड़काें के निर्माण के लिए आरसीडी ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी को एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी कर दिया है. अब सिर्फ टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर काम शुरू कराना बाकी रह गया है.
हालांकि, स्मार्ट सिटी के बहाल प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीडीएमसी) ने संशोधित फाइनल डीपीआर को नगर निगम में जमा नहीं किया है. फाइनल डीपीआर जब पीडीएमसी जमा कर देगी. इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में होनेवाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में इसे प्रशासनिक मंजूरी के लिए रखा जायेगा. वहीं, तकनीकी मंजूरी बुडको पटना से मिलेगी.
बैरिया से अखाड़ाघाट पुल व स्टेशन तक का इलाका होगा स्मार्ट : पहले फेज में स्मार्ट रोड नेटवर्क के तहत जो सड़कें बनेंगी, उसमें बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा, मेहदी हसन, जूरन छपड़ा, महेश बाबू चौक, डीएम आवास से सरकारी बस स्टैंड होते हुए स्टेशन रोड में सदर अस्पताल मोड़ तक सड़क बनेगी. बीच में महेश बाबू चौक से इमलीचट्टी से सरकारी बस स्टैंड जानेवाली सड़क का भी निर्माण इसी प्रोजेक्ट से होगा.
वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट सदर अस्पताल मोड़ स्टेशन रोड से धर्मशाला चौक, मोतीझील ब्रिज के नीचे नगर थाने से तिलक मैदान रोड, सरैयागंज टावर, सिकंदरपुर होते हुए अखाड़ाघाट पुल तक. जबकि, तीसरा प्रोजेक्ट सिकंदरपुर चौक से स्टेडियम होते हुए मैरीन ड्राइव लक्ष्मी चौक व करबला से स्टेडियम तक वाली सड़क का निर्माण आरसीडी करायेगा.