सीएस ने फूड ऑफिसर से पूछा, क्यों नहीं कर रहे खाद्य पदार्थों की जांच
Advertisement
फूड सेफ्टी ऑफिसर से मांगा स्पष्टीकरण
सीएस ने फूड ऑफिसर से पूछा, क्यों नहीं कर रहे खाद्य पदार्थों की जांच मुजफ्फरपुर : शहर में बिक रहे खाद्य-पदार्थों की जांच नहीं करने पर सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह ने फूड सेफ्टी ऑफिसर से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. सीएस ने भेजे पत्र में छह महीने की जांच रिपोर्ट का […]
मुजफ्फरपुर : शहर में बिक रहे खाद्य-पदार्थों की जांच नहीं करने पर सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह ने फूड सेफ्टी ऑफिसर से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. सीएस ने भेजे पत्र में छह महीने की जांच रिपोर्ट का ब्योरा मांगा है. उन्होंने यह भी पूछा है कि जांच नहीं होने संबंधी जानकारी किन परिस्थितियों में नहीं भेजी जा रही है.
पत्र में यह स्वीकार किया गया है कि खाद्य पदार्थों की जांच नहीं होने के कारण बाजार में अशुद्ध व नकली खाद्य-साम्रगी की बिक्री हो रही है. नाले के आसपास खाद्य-सामग्री के स्टॉल लगे हुए हैं, जिससे लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग को इसकी जांच करनी है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्धारित भ्रमण की जानकारी भी कार्यालय को नहीं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement