मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर में बुधवार की सुबह चाय के दुकान में स्मैक बेचने के विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मौके पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए लोगों को आने जाने से रोक दिया. रोड जाम की सूचना पर पहुंचे अहियापुर थाने के जमादार ललन झा को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दो लोगों को हिरासत में लेने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
स्थानीय लोगों का कहना था कि बैरिया, कोल्हुआ सहित आसपास के मोहल्ले में इन दिनों कुछ चाय दुकानों में स्कूली बच्चों व नौजवानों का जमावड़ा लगा रहता है. छानबीन में पता चला कि इन दुकानाें पर स्मैक की बिक्री होती है, जिससे नशा करने के बाद बच्चे गलत राह पर चले जाते हैं. शाम होते ही नशेड़ी सड़कों पर उत्पात मचाने लगते हैं.
इसकाे लेकर स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. आसपास बच्चे भी नशा के आदि हो रहे हैं. सुबह में भी चाय दुकान पर लोगों का जमावड़ा देखा गया. इस पर लाेगों ने एकजुटता दिखाते हुए लोगों को वहां से खदेड़ दिया और सड़क जाम कर दिया.
सूचना पर नहीं आती है पुलिस
लोगों ने बताया कि अहियापुर पुलिस को भी इस बारे में कई बार सूचना दी गयी है. लेकिन पुलिस प्रशासन जांच के लिए नहीं आयी है. नशे की लत के कारण युवा वर्ग पर गलत प्रभाव पड़ रहा है.