Advertisement
मुजफ्फरपुर : दोपहर में सन्नाटा, शाम होते ही लगीं लंबी कतारें
मुजफ्फरपुर : कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी के बावजूद मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के लोग सुबह से ही मतदान के लिए घरों से निकल पड़े. छह विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ. मतदान के पहले घंटे में कई मतदान केंद्र पर इवीएम खराब होने की सूचना पर जिला […]
मुजफ्फरपुर : कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी के बावजूद मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के लोग सुबह से ही मतदान के लिए घरों से निकल पड़े. छह विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ. मतदान के पहले घंटे में कई मतदान केंद्र पर इवीएम खराब होने की सूचना पर जिला कंट्रोल रूम में फोन की घंटी घनघनाती रही.
डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार खुद इवीएम खराब होने की शिकायतों को दूर करते रहे. दोनों ने कंपनीबाग स्थित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान पर बने बूथ पर वोट भी डाला. जोनल आइजी नैयर हसनैन खान, डीआइजी व सिटी एसपी नीरज सिंह पुलिस बल के साथ शहर से लेकर जिले में गश्त लगाते दिखायी दिये. सुबह नौ बजे तक जिले में 6.35 फीसदी मतदान हो गया था.
नगर विधान सभा के चंदवारा व कालीबाड़ी रोड में सुबह 6.30 बजे से लोग पहुंचने लगे थे. दोनों बूथों पर पुरुषों के अलावा महिलाओं की संख्या काफी थी.
जूरन छपरा के बूथ नं. 24 पर मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा था. सुबह 8.30 बजे तक यहां करीब दो सौ लोग वोट करने के लिए कतार में लगे थे. धूप बढ़ती जा रही थी, लेकिन वोट करने के लिए लोग लाइन में खड़े रहे. हालांकि दोपहर में कई बूथों पर वोटर नजर नहीं आये. शाम चार बजे के बाद फिर से वोटर लाइन लगा कर अपने मतदान का प्रयोग करते दिखे. इस बार प्रत्येक बूथ पर युवाओं की संख्या भी अधिक थी. नये वोटरों में भी काफी उत्साह दिखा.
पक्की सराय इलाके में मतदान के लिए बुजुर्ग भी काफी संख्या में बूथों पर वोट डालने पहुंचे थे. चक्कर मैदान स्थित आदर्श मतदान केंद्र का बूथ वोटरों के लिए आर्कषण का केंद्र बना था. इस बूथ पर सेल्फी प्वाइंट और छोटे बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था की गयी थी. कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल व डीआइजी रविंद्र कुमार भी दोपहर को इस बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
दोपहर बाद औराई के बभनगामा पूर्व मध्य विद्यालय स्थित बूथ नंबर 123 पर बुर्का पहनकर बोगस वोट देने की शिकायत भी कंट्रोल रूम में पहुंची. दोपहर तीन बजे तक औराई में 54, कुढ़नी में 36, मुरौल में 46,सकरा में 50 प्रतिशत मतदान हो चुका था. गायघाट के कमरथू में दो गुटों के बीच तनाव की सूचना पर कुछ देर के लिए वहां मतदान बाधित हो गया. हालांकि पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement