मुजफ्फरपुर/मनियारी : मनियारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित तक्षशिला स्कूल के पीछे माड़ीपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर रिटायर्ड सैनिक मिथिलेश कुमार शर्मा (50) को गोली मार दी. घटना के समय वह ड्यूटी से वापस बाइक से विशुनपुर जयनरायण सिलौत स्थित गांव लौट रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद […]
मुजफ्फरपुर/मनियारी : मनियारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित तक्षशिला स्कूल के पीछे माड़ीपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर रिटायर्ड सैनिक मिथिलेश कुमार शर्मा (50) को गोली मार दी. घटना के समय वह ड्यूटी से वापस बाइक से विशुनपुर जयनरायण सिलौत स्थित गांव लौट रहे थे.
स्थानीय लोगों की मदद से उनको इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति गंभीर हैं.उनको तीन गोली पेट, कूल्हे व कंधा में लगी है.
जानकारी के अनुसार, मिथिलेश कुमार शर्मा कल्याणी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड हैं. शनिवार की शाम ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे.
जैसे ही एनएच-28 पर तक्षशिला स्कूल के पीछे से माड़ीपुर गांव की ओर बढ़े. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका रास्ता रोकर बाइक छीनने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उनको तीन गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जबतक पहुंचते अपराधी भाग निकले.
दस मिनट तक अपराधियों से की गुत्थमगुत्थी
ग्रामीणों ने बताया कि माड़ीपुर गांव में रेलवे फाटक के समीप घात लगाकर अपराधी खड़े थे. मिथलेश शर्मा को आता देख अपराधियों ने उनको घेर लिया. इस बीच रेलवे का फाटक गिर गया. करीब दस मिनट तक वे अपराधियों से गुथम-गुत्थी करते रहे. ट्रेन के जाते ही फाटक खुलता कि इससे पहले ही अपराधियों ने उनको गोली मार दी.
जख्मी हालत में लिफ्ट लेकर पहुंचे अस्पताल
मिथलेश शर्मा गोली लगने के बाद जख्मी हालत में एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. वहां उनकी गंभीर स्थिति को देख मां जानकारी रेफर कर दिया गया.