9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के नल से दो घंटे में भर रही बाल्टी

मुजफ्फरपुर : शहर में पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. आधे से अधिक शहर में पानी का लेयर काफी नीचे जा चुका है, जिन इलाकों में दो-चार दिन पहले पानी आ रहा था, अब वहां का चापाकल ने भी पानी छोड़ दिया है. हरिसभा चौक से सटे तुरहा टोला से मिठनपुरा तक जल […]

मुजफ्फरपुर : शहर में पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. आधे से अधिक शहर में पानी का लेयर काफी नीचे जा चुका है, जिन इलाकों में दो-चार दिन पहले पानी आ रहा था, अब वहां का चापाकल ने भी पानी छोड़ दिया है. हरिसभा चौक से सटे तुरहा टोला से मिठनपुरा तक जल संकट की स्थिति बनी हुई है.

इस इलाके में भी नगर निगम की ओर से सप्लाई लाइन के लिए मिट्टी खोदा गया था, लेकिन पाइप नहीं बिछायी गयी. इलाके में सभी चापाकल सूख चुके हैं, जिनके घर समर्सिबल पंप लगा है, लोग पानी के लिए वहीं लाइन लगा रहे हैं. इस इलाके में नगर निगम की ओर से पुराना पंप लगा हुआ है, उसमें से पानी रिस कर आता है.
हालत ऐसी है कि एक बाल्टी पानी भरने में दो घंटे लगते हैं. लोगों का कहना है कि पानी का लेयर नीचे जाने से मुहल्ले में पानी सूख चुका है. नगर निगम ने पाइप लगाने के लिए मिट्टी खोद कर छोड़ दिया. . निगम का पुराना सप्लाई पाइप है, लेकिन उससे पानी नहीं आ पाता है. पानी नहीं आने के कारण हमलोगों का काफी परेशानी होती है.
जिन लोगों के यहां समर्सिबल लगा है, उनके यहां से आखिर कितना बाल्टी पानी लायें. निगम को तत्काल पुराना पाइप लाइन से ही पानी की आपूर्ति ठीक करना चाहिए. जब तक पानी नहीं आ रहा है, कम से कम दो टैंकर पानी सुबह व शाम मुहल्ले में भेजना चाहिए.
हरिसभा से मिठनपुरा इलाके तक के चापाकल भी सूखे
सुबह-शाम टैंकर से मुहल्ले में पानी आपूर्ति की कर रहे मांग
पहले चापाकल खूब चलाने पर पानी आता था, लेकिन अब पानी नहीं आता. हमलोग सुबह से दोपहर तक पानी ढोकर लाते हैं. कभी-कभी तो पीने के लिए भी पानी नहीं रहता. सुबह के काम के लिए रात में ही पानी भरना पड़ता है.
भगवती देवी
मुहल्ले के किसी भी चापाकल से पानी नहीं आ रहा है. हमलोग पानी के लिए दूसरों पर निर्भर हो गये हैं. एक बाल्टी पानी लाने में ही चक्कर आने लगता है. निगम को सप्लाई पाइप से पानी की व्यवस्था करनी चाहिए.
राधा देवी
एक तो इलाके में पानी नहीं है, दूसरा पाइप बिछाने के लिए निगम ने पूरे रास्ते को खोद कर छोड़ दिया है. निगम की ओर से पानी नहीं मिलने पर पूरे इलाके में त्राहिमाम है. दो-तीन दिनों में पानी नहीं आता है तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे.
बिरजू कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें