मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद रही महिला बंदी के द्वारा जेल अधीक्षक व राइटर पर लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच करने रविवार को पांच सदस्यीय टीम जांच को जेल पहुंची.
Advertisement
टीम ने केंद्रीय कारा में यौन उत्पीड़न की जांच की
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद रही महिला बंदी के द्वारा जेल अधीक्षक व राइटर पर लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच करने रविवार को पांच सदस्यीय टीम जांच को जेल पहुंची. टीम की सदस्यों ने जिस खंड में महिला बंदी रहती थी, वहां जाकर छानबीन की. वहां बंद दूसरी […]
टीम की सदस्यों ने जिस खंड में महिला बंदी रहती थी, वहां जाकर छानबीन की. वहां बंद दूसरी महिला बंदियों से आरोप के बाबत पूछताछ की. जेल में लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी बारीकी से जांच की.
महिला बंदी के आरोप के बाद जिलाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. इसमें सीडीपीओ मुशहरी मंजू कुमारी,डीपीएम गुलाम गौस, वरीय उप समाहर्ता प्रतिभा , महिला हेल्पलाइन की परामर्शी पूर्णिमा कुमारी शामिल हैं.
जांच टीम करीब तीन घंटे तक जेल में रही और सभी बिंदुओं पर अधिकारियों और जेल के कर्मचारियों से पूछताछ की. जांच में पता चला कि महिला बंदी जमानत पर रिहा हो चुकी है. उसे अहियापुर पुलिस ने जेल भेजा था. उधर, इस मामले पर राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है.
महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने बताया कि वह इसी हफ्ते मुजफ्फरपुर आकर मामले की जांच करेंगी और महिला बंदी से भी मुलाकात करेंगी. बता दें कि केंद्रीय कारा की एक महिला बंदी ने जेल अधीक्षक व राइटर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उसने महिला आयोग समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेज शिकायत की थी.
इसके बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने इस मामले में जांच कमेटी बना दी है.कमेटी को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देनी है. आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर आने से पहले आयोग मामले की पहली जांच रिपोर्ट भी पटना मंगवाकर अध्ययन करेगी. इसके बाद टीम मुजफ्फरपुर पहुंच कर जांच शुरू करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement